कानपुर देहात: गरीब परिवार पर चला "कातिल" बुलडोजर, "क़ातिलाना कार्रवाई" में मां-बेटी जिंदा जलीं
कानपुर देहात की ये घटना दिल को झकझोर देने वाली है। इंसानियत खत्म हो गयी... बची है तो सिर्फ गरीब की राख.. परिवार में बचे एक बुजुर्ग पिता को प्रशासन ने दबंग, माफिया, और न जाने क्या-क्या बना दिया। व्यक्तिगत रूप से इस "क़ातिलाना बुलडोजर" कार्रवाई के खिलाफ हूं। सरकार ये याद रखे गरीब की बद्दुआ कभी खाली नहीं जाती। महादेव इस घटना के स्वयं साक्षी हैं और इंसाफ भी वे स्वयं करेंगे।
Comments
Post a Comment